कोरबा

गेवरा कुसमुंडा में संकुल स्तरीय स्वामी आत्मानंद इंग्लिश एवं हिन्दी माध्यम स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव किया गया आयोजन..

कोरबा – गेवरा कुसमुंडा में संकुल स्तरीय स्वामी आत्मानंद इंग्लिश एवं हिन्दी माध्यम स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के मुख्य अतिथि में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव में नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान बच्चों को पुस्तक व गणवेश का वितरण विधायक के हाथों दिया गया।

मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने नवप्रवेशी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा जिस उत्साह और उमंग के साथ शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है उसी उत्साह और उमंग के साथ बच्चे लगन से पढ़ाई करेंगे वहीं शिक्षक भी इसी उत्साह के साथ पूरे सत्र भर मेहनत कर बच्चों को पढ़ाने में अपनी।

महती भूमिका निभाएंगें।इस दौरान लखन राठौर, मुकुल कर्ष, संतोष राठौर,सुनीता पाटले,संजय शर्मा, राजेश पटेल,विकेश झा, व्यास राठौर, मन्नू राठौर,सालिक राम दुबे, राघवेन्द्र पटेल, अभिषेक पटेल, दिलीप पटेल सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!