दुर्गेश चंद्राकर
बिलासपुर : जिले के मस्तुरी क्षेत्र में बिजली विभाग और ठेकेदार की मनमानी से करेंट की चपेट में आने से गौवंश की मौत हो गई है।

दरसल पूरा मामला मल्हार क्षेत्र के ग्राम मटिया का है जहा ठेकेदार के द्वारा केबलिंग का कार्य किया जा रहा है। कार्य के दौरान अचानक से केबल में करंट आ गया जिसकी चपेट में 4 गौवंश आ गए। जिसमे मौके पर 2 गौवंश की मौत हो गई वही 2 गौवंश घायल हो गया। गनीमत रही कि इसकी चपेट में कोई इंसान नही आया जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

बिजली विभाग की उदासीनता की वजह से हादसे के बाद से अब तक बिजली ठेकेदार पर अब तक कोई कार्यवाही नही हो सका है। मामले की जानकारी के बाद अब बिजली विभाग के अधिकारी पल्ला झाड़ कर मामले को दबाने में लगे है।