Chhattisgarhकोरियाताज़ा ख़बरवारदात

कोरिया :: Sex नहीं मिलने पर पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डाला बांस…. उतारा मौत के घाट!!

Koriya पटना //कोरिया जिले के रक्षित केंद्र में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्या के मामले का किया खुलासा आपको बता दे पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोरिया जिले के पटना थाना प्रभारी ने पुलिस की टीम गठित कर जांच की गई जिसमें घटना स्थल शव का निरीक्षण किया गया, जो प्रथम दृश्या हत्या प्रतीत होने से मौके पर अपराध क. 0/2024 धारा 103(1), 238 भारतीय न्याय संहिता के तहत जांच विवेचना प्रारंभ की गई। वहां उपस्थित गवाहों से पुछताछ किया गया, जो बताये कि मृतिका सुनिता सिंह का पति शराब पीकर हमेशा अपनी पत्नी से लड़ाई झगड़ा करता था और झगड़े का मुख्य कारण उसको अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और बताया है कि शराब के नशे में ही झगड़े के दौरान उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी ।

उक्त प्रकरण में आरोपी विशाल सिंह आ० स्व० धर्मसाय, उम्र 35 साल, जाति गोड़, उम्र हथवर, महादेव पारा थाना पटना जिला कोरिया के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई है ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!