हरदीबाजार – कुएं में गिरने से वृद्ध महिला की मौत हो गई। घटना ग्राम बोईदा के शांतिनगर की है । 80 वर्षीय वृद्धा नर्मदा बाई पटेल गिर गई है।परिजनों ने बताया कि कल शाम 6 बजे घर से निकल गये थे,वृद्ध महिला की खोजबीन शुरू कर दी जिसकी सुबह बाड़ी में कुएं में उसकी तैरते हुए लाश मिली। जिसके बाद घटना की जानकारी हरदीबाजार पुलिस को दी गई ।
बोईदा शांतिनगर में कुएं में गिरी 80 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत…

On: July 24, 2024 4:28 AM
◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

---Advertisement---