HOME

stories

STORIES

google-news

FOLLOW

FOLLOW

JOIN

खून की एक बूंद सड़क पर न बहे इसके लिए यातायात नियमो का पालन करें : एडिशनल एसपी अर्चना झा

Updated: 06-06-2024, 03.40 PM

Follow us:

थाना क्षेत्र अंतर्गत हिंडाडीह में चेतना पथ कार्यक्रम में नशे के खिलाफ आवाज बुलंद करने महिलाओं ने ली संकल्प

State TV India – बिलासपुर जिला कप्तान के निर्देशानुसार सीपत थाना के द्वारा ग्राम हिंडाडीह के हाट बाजार में चेतना पथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी अर्चना झा के साथ सीपत टीआई कृष्ण चंद्र सिदार प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप पांडेय हिडाडीह सरपंच जितेन्द्र लास्कर उपसरपंच रामजी बिंझवार प्रेस क्लब संरक्षक हरीश गुप्ता कोषाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता ओम गोस्वामी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।


कार्यक्रम के उद्बोधन में एडिशनल एसपी ग्रामीण अर्चना ने कहा कि चेतना मतलब जागृत होना , यातायात के नियमों का पालन करना बहुत ही आवश्यक है। यातायात की पाठशाला सीमित गति व सुरक्षित जीवन के नारे को सफल बनाने हम सबको पहल करनी चाहिए। इस अभियान से हमे यातायत नियमो पालन करना , नशे में शराब पीकर गाड़ी न चलाना , अगर हम सावधानी बरत ले तो होने वाली घटना दुर्घटना से हम बच सकते है। हम हेमलेट पहनकर गाड़ी चलाए, नशे के विरुद्ध लड़ाई लड़े इसके खिलाफ घर की महिलाएं आगे आए। किसी की जान हम कैसे बचाए इस पर विचार करें। यातायात नियमों का पालन करें। खून की एक बूंद सड़क पर न बहे बल्कि उसके लिए रक्तदान करें।


उन्होंने कहा कि चेतना पथ अभियान के लिए आप आगे कदम बढ़ाए। कल के भविष्य को हम कैसे संवारे, यह हमे तय करना है। साइबर अपराध से हम बचे तरह तरह के तरीके साइबर फ्रॉड के माध्यम से लोगो को दिग्भ्रमित कर फ्रॉड कर रहे है l छोटी छोटी बच्चियों के प्रति हो रही अपराध पर हमे ध्यान देना होगा l नाबालिग परिस्थितियों के लिए उम्र की जानकारी के साथ भला क्या बुरा क्या इसे बताए प्रदान करें । उन्होंने ग्रामीणों को अपने बच्चो को सही दिशा प्रदान करने आह्रान किया।


इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी नशे में वाहन न चालना, यातायात नियमों को जानना , हम अपने खून पसीने से कमाए पैसे को चंद मिनटों में लुटेरे लूट ले जाते है l इससे सचेत रहने साइबर फ्राड के बारे में जानकारी प्रदान की। चेतना शिविर कार्यक्रम में लोगों ने अपने परिवार को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी ली l यातायात से संबधी नियम,सुरक्षा कार्यक्रम आए महिलाओं ने पहले अपने अपने घरों को सुधारने की पहल कर संकल्प लिया। इस दौरान आरक्षक प्रकाश जगत बलराम राजगीर बलराम राज की द्वारिका दास विनोद मेरावी कृष्णदास दरस लाल संतोषी श्रवंश गंगाबाई मानिकपुरी उत्तरा देवी सुनंदा मेरावी सावित्री बघेल चंपा बाई सहित बड़ी संख्या में ग्राम के लोग उपस्थित रहे ।

Related Latest News

About Us

Hindi Viral (हिंदी वायरल) न्यूज़ लेखक और ब्लॉगर द्वारा बनाया गया है. हिंदी वायरल का मुख्य उद्देश्य है ताज़ा जानकारी को सबसे तेज सबसे रीडर तक पहुँचाना। इस न्यूज़ ब्लॉग को बनाने के लिए कई सारे एक्सपर्ट लेखक दिन रात अथक प्रयास में रहते है. हिंदी वायरल का मुख्य उद्देश्य अपने पाठको को वेब और मोबाइल पर ऑनलाइन समाचार देखने वाले दर्शकों का एक वफादार आधार बना रहा है।

Don`t copy text!