HOME

stories

STORIES

google-news

FOLLOW

FOLLOW

JOIN

संगठन को मजबूत करने के लिए लेने होंगे कड़े फैसले: बलराम वैष्णव

Updated: 11-06-2024, 11.14 AM

Follow us:

नीलकमल पटेल करतला- प्रदेश में पत्रकारों की सबसे बड़ी संगठनों में से एक श्रमजीवी पत्रकार संघ को माना जाता है। पत्रकारों को खबरों का संकलन के दौरान आने वाली कई चुनौतियों का सामना पत्रकारो को करना होता है जिसको लेकर प्रादेशिक स्तर पर जिला स्तर पर ब्लॉक स्तर पर संगठनों का निर्माण होता है उसी प्रकार श्रमजीवी पत्रकार संघ कोरबा जिला के इकाई करतला ब्लॉक की बैठक बीते रविवार को ग्राम तूमान स्थिति अध्यक्ष निवास स्थान में संपन्न हुई।श्रमजीवी पत्रकार संघ करतला इकाई की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष बलराम वैष्णव के निवास में संघ के पदाधिकारी सदस्यों के बीच कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई क्योंकि लगातार चुनाव का दौर चलता रहा इस बीच किसी प्रकार की बैठक का आयोजन नहीं हो पाया था यह वर्ष का पहला बैठक होने के कारण आने वाली कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सहमतियां बनी जिसमें सर्वप्रथम हर माह एक निश्चित दिनांक को बैठक आयोजित हो साथ ही आगामी बैठक पर ब्लॉक के के पदाधिकारी की नियुक्ति चुनाव के माध्यम से किया जाए। संगठन की मजबूती के लिए कई कड़े फैसले भी लिए गए जिसमें भविष्य में बैठक की सूचना के बाद कोई सदस्य बैठक में शामिल नहीं होता है बिना सूचना दिए तो उसे पर कार्यवाही भी की जाए।बैठक के दौरान वरिष्ठ सदस्यों के द्वारा पत्रकारिता में हो रहे बदलाव पर भी गंभीर रूप से चर्चा की गई। इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार करतला इकाई के पदाधिकारी एवं सदस्य ग्रहण उपस्थित रहे।

Related Latest News

About Us

Hindi Viral (हिंदी वायरल) न्यूज़ लेखक और ब्लॉगर द्वारा बनाया गया है. हिंदी वायरल का मुख्य उद्देश्य है ताज़ा जानकारी को सबसे तेज सबसे रीडर तक पहुँचाना। इस न्यूज़ ब्लॉग को बनाने के लिए कई सारे एक्सपर्ट लेखक दिन रात अथक प्रयास में रहते है. हिंदी वायरल का मुख्य उद्देश्य अपने पाठको को वेब और मोबाइल पर ऑनलाइन समाचार देखने वाले दर्शकों का एक वफादार आधार बना रहा है।

Don`t copy text!