छत्तीसगढ़ रायपुर कोरिया मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जीपीएम बिलासपुर सूरजपुर राजनितिक खेल देश वारदात अन्य

नाबालिग को बहला फुसलाकर, दुष्कर्म करने वाले आरोपी को,खरसिया पुलिस ने किया गिरफ्तार……

On: June 13, 2024 9:50 AM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

●🌎नाबालिग को बहला फुसलाकर, दुष्कर्म करने वाले आरोपी को,खरसिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

…..13,जून रायगढ़ । खरसिया पुलिस द्वारा  नाबालिक मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने से संगीन धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल भेजा गया है ।

जानकारी के मुताबिक  थाना खरसिया में दिनांक 16 9 2023 को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बालिका को पहले फुसलाकर भगाकर ले जाने से बालिका के पिता के द्वारा रिपोर्ट दर्ज करने से थाना खरसिया में अपराध कमाक 427/23 धारा 363 आईपीसी पंजीवाद कर बालिका का पता तलाश किया जा रहा था बालिका को दिनांक 12 6.2024 को ग्राम सलनी जिला शक्ति से दस्तयाब किया गया बालिका से पूछताछ करने पर बताई की पिछले वर्ष 2023 में रक्षाबंधन के समय ग्राम सलनी के अर्जुन निराला पिता जगत निराला उम्र 19 वर्ष से पर्चे होने पर दोनों आपस में बातचीत कर रहे थे दोनों में प्रेम संबंध होने से दिनांक 16 9 2023 को आरोपी अर्जुन निराला बालिका को भगाकर पंजाब ले गया था जहां पर आठ माह रखने के बाद पंजाब से दिनांक 25 5 2024 को ग्राम सलनी वापस आकर बालिका को अपने घर पर रखकर बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर लगातार  दुष्कर्मकर शारीरिक शोषण करने सेअप.क्र. 336/2024 धारा 376(2)(n) आईपीसी.4,6 पोक्सो एक्ट कायम करविवेचना में लिया गया,खरसिया पुलिस द्वारा दबिश देकर आरोपी अर्जुन निराला पिता जगत राम निराला उम्र 19 वर्ष निवासी सलनी थाना जिला शक्ति को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया । जहां माननीय न्यायाधीश द्वारा आरोपी  का जेल वारंट जारी करने पर पुलिस ने आरोपी,को जेल दाखिल किया है ।

पुलिस अधीक्षक रायगढ़ दिव्यांग कुमार पटेल एवं एसडीओपी खरसिया प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर  थाना प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक ए,देवांगन,के नेतृत्व में महिला संबंधी अपराध की त्वरित कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर आरक्षक हीरामणि पाटले महिला आरक्षक गुनवती भगत की विशेष भूमिका रही है ।

Join WhatsApp

Join Now

State Tv India

Subscribe Now

Instagram

Follow Now

Don`t copy text!