कोरबा/हरदीबाजार – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोईदा के स्टाफ व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों व छात्र-छात्राओं ने शासन प्रशासन के विशेष आदेश निर्देश पर आज 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाते हुए प्राणायाम व समस्त प्रकार के योग करके आज के दिन को विशेष बनाया जिसका प्रमुख उद्देश्य व शासन का विशेष इच्छा है कि समस्त देशवासी स्वस्थ व कुशल रहे इसी तारतम्य में आज के दिन को खास बनाने हेतु
पूरा भारत भर में योग का प्रचार प्रसार करके व पूर्ण योगाभ्यास करके आज के दिन को सफल बनाते हैं विद्यालय द्वारा प्रातः 7:00 से प्राचार्य लखन लाल बंजारे द्वारा शुभकामना संदेश के साथ स्वयंसेवकों छात्र-छात्राओं ने साथ मिलकर पूर्ण रूप से योगा अभ्यास करते हुए राजेन्द्र नायक कार्यक्रम अधिकारी ने योग प्राणायाम से होने वाले समस्त प्रकार के लाभों के बारे में विस्तार पूर्वक भी बताया आरती पटेल,वीरेंद्र कुमार के द्वारा योगाभ्यास कराया।
इस अवसर पर प्राचार्य लखन लाल बंजारे, राजेंद्र कुमार नायक कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना, पुरुषोत्तम देवांगन,देवी दयाल सिंह,जितेंद्र कुमार नेटी,रजनीश कुमार पाटनवार के साथ आरती पटेल,वीरेंद्र कुमार,महेश्वरी पटेल, प्रतिभा पटेल,विद्या कुमारी, शालिनी ओंग़े,तनुजा पटेल, अनुष्का पटेल,सोनम पटेल,दुर्गा मरावी,महिमा यादव के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक व छात्र-छात्रा स्टाफ उपस्थित रहे ।