छत्तीसगढ़ रायपुर कोरिया मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जीपीएम बिलासपुर सूरजपुर राजनितिक खेल देश वारदात अन्य

इलाज वाले बाबा के नाम से मशहूर बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े ने अव्यवस्थाओं के आग उगल रहे जिला अस्पताल का निरीक्षण किया..

On: June 26, 2024 1:53 PM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

कोरिया(बैकुंठपुर)

इलाज वाले बाबा के नाम से मशहूर बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े ने अव्यवस्थाओं के आग उगल रहे जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और वास्तविक स्थिति का जायजा लेते हुए कमियों को दूर करने निर्देशित किया इतना ही नही कहा कि रात रात भर फोन आते है मुझे एक रूम दो मैं और मेरे लोग यहाँ रह कर समस्याओं को देखेंगे और दूर भी करेंगे।

आपको बता दे कोरिया के बैकुंठपुर मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल अपनी खस्ता हाल को ले कर हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। आचार संहिता खत्म होते ही इलाज वाले बाबा स्थानीय विधायक भईया लाल राजवाड़े एक्सन मुड़ में नजर आए है।उन्होंने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने अस्पताल पहुचे और पीने के पानी से ले कर साफ सफाई और अन्य व्यवस्था के खस्ता हाल को देख कर अस्पताल प्रबंधक के ऊपर जम कर बरसे। आपको बता दे की जिला अस्पताल में बेड पर बिछाने के लिए चादर तक उपलब्ध नही करा पा रहे हैं जिला अस्पताल के प्रबंधक , अस्पताल में एडमिट मरीज अपने घर से लाए बेड सीट बिछा कर मरीज का इलाज करा रहे हैं ।कई वॉर्ड में इतनी गर्मी होने के बाद भी कूलर तक की व्यवस्था नहीं है ।
इन सब अव्यवस्थाओं देख कर स्थानीय विधायक भैया लाल ने एससी और सीएमएचओ को सख्त निर्देश देते हुए कहा की व्यवस्था में सुधार लाओ और अगर कोई कमी है तो मुझे बताओ मैं ऊपर बात कर के सब मांग पूरी करूंगा ।

Join WhatsApp

Join Now

State Tv India

Subscribe Now

Instagram

Follow Now

Don`t copy text!