छत्तीसगढ़ रायपुर कोरिया मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जीपीएम बिलासपुर सूरजपुर राजनितिक खेल देश वारदात अन्य

जंगली पुटू खाने के बाद परिवार को पड़ा महंगा,4 लोगों की बिगड़ी तबीयत…प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदीबाजार में चल रहा इलाज…

On: July 14, 2024 3:59 AM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

हरदीबाजार – जंगली पुटू खाने के बाद हरदीबाजार में रहने वाले एक ही परिवार के चार सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई। आनन – फानन में सभी को नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदीबाजार में भर्ती कराया गया। पेट दर्द व बेचैनी बढ़ने पर परिजनों को यह समझने में देर नहीं लगी कि पुटू खाने से ही यह हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार हरदीबाजार में हरीशचंद्र मिरी का परिवार रहता है। परिजनों के मुताबिक जंगल से पुटू लेकर आए थे। रात में सब्जी बनाई थी,रात में खाना खाकर सभी सो गए। रात करीब 3 बजे परिवार के संगीता बाई मिरी,प्रेमलता मिरी चंपा बाई व मुकेश कुमार के पेट में दर्द होने लगा।

इसके बाद बेचैनी बढ़ने लगी तो हरदीबाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद संगीता बाई के सेहत में सुधार आ गया है। बाकी अन्य का इलाज जारी है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदीबाजार के असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर डॉ.युधेश सांडे ने बताया कि बारिश के समय जंगली पुटू न खाएं। आसपास को साफ – सुथरा रखें, बारिश के पानी का जमाव नहीं होने दें। इससे मच्छर पनपने पर मौसमी बीमारियों का खतरा बना रहता है। सर्प, बिच्छू या अन्य जहरीले जीव – जंतु के काटने से झाड़ – फूंक के चक्कर में नहीं पड़ें। नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने भर्ती कराएं।

Join WhatsApp

Join Now

State Tv India

Subscribe Now

Instagram

Follow Now

Don`t copy text!