close

एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पंचायत भवन व उचित मुल्य की दुकान परिसर रेकी में जनपद पंचायत पाली सभापति मुकेश जायसवाल ने किया वृक्षारोपण…

कोरबा/हरदीबाजार –  ग्राम पंचायत रेकी में आज एक पेड़ मां के नाम के कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत भवन एवं उचित मूल्य की दुकान परिसर में वृक्षारोपण किया गया इस कार्यक्रम के अवसर में जनपद पंचायत पाली के सभापति मुकेश जायसवाल जी ,ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती भगवती सुंदर सरूते उपसरपंच रामानंद पटेल के कर कमलों से वृक्षारोपण किया गया साथ ही साथ उक्त सभी पौधो का सरंक्षण करने का संकल्प किया गया। इस कार्यक्रम में सभी पंचगण ,भीम पटेल फिरू पटेल रामकुमार,पटेल सुमरित,सीताराम पटेल ग्राम पटेल कीर्ति राम पटेल भोलाराम पटेल राजकुमार पटेल भरत पटेल नाथूराम पटेल शंकर पटेल मनोज पटेल अनिल पटेल बोधन पटेल सहित बड़ी संख्या समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!