छत्तीसगढ़ रायपुर कोरिया मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जीपीएम बिलासपुर सूरजपुर राजनितिक खेल देश वारदात अन्य

बोईदा रासेयो ने आयोजित हुआ निबंध प्रतियोगिता…

On: July 18, 2024 11:22 AM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

हरदीबाजार – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोईदा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में व शासन प्रशासन के विशेष आदेश पर एवं प्राचार्य लखन लाल बंजारे के संरक्षण में व राजेंद्र कुमार नायक कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई बोईदा के प्रमुख मार्गदर्शन पर कक्षा 11वीं एवं 12 वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का निबंध प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया।

जिसका विशेष विषय विकसित छत्तीसगढ़ मेरे सपनों का छत्तीसगढ़ था शासन का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ को हर हाल में विकसित राज्य की पायदान में लाने हेतु कमी एवं सभी क्षेत्र एवं विभागों का विकास करना है इस हेतु इस प्रतियोगिता को अहम रखा गया है।

इसमें समस्त स्वयंसेवक एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया विद्यालय स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्र-छात्रों को पुरस्कृतकर जिला स्तर हेतु भेजा जाएगा एवं जिला स्तर मे सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्रों को पुरस्कृतकर राज्य में भेजा जाएगा ।

 

जिससे छत्तीसगढ़ के अंदर शिक्षा,स्वास्थ्य,कृषि व्यवसाय,पशुपालन एवं अधोसंरचना हेतु हम लोग कितने कमजोर व कितने सक्षम हैं पता लग सके एवं विकसित हेतु प्रयास किया जा सके इस प्रतियोगिता में प्रमुख प्रतिभागी नंदिनी ओगे,रितु पटेल,प्रज्ञा श्रीवास,ममता महिलांगे,माया पोतें,महिमा कुर्रे,भावना केवट,नंदिनी चौहान,अंजू रानी कोराम,सुमन कोराम,इंदू जगत,प्रीति बघेल, विवेक खुसरो,कृष्णा पटेल,नंद कुमार,लव कुमार,खिलेंद्र मरावी, एवं स्वयंसेवकों के साथ छात्रों ने अपना अहम योगदान देते हुए निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया ।

Join WhatsApp

Join Now

State Tv India

Subscribe Now

Instagram

Follow Now

Don`t copy text!