Chhattisgarhकोरिया
शीत युद्ध का अखाड़ा बना फेसबुक,निर्माण कार्य को लेकर एक दूसरे की पोल खोल रहे स्थानीय भाजपा नेता…
कोरिया :- हाल ही में सोनहत विकासखण्ड के ग्राम पंचायत क्षेत्र कैलासपुर में नाली निर्माण कार्य मे भ्रष्टाचार उजागर हुआ जिसका उजागर प्रिंट मीडिया सोसल, मीडिया में हुआ था । त्वरित संज्ञान पर जिला प्रशासन की ओर से जांच टीम बनाई गई। शासकीय अवकाश के दिन जांच हुई और नाली निर्माण में भ्रष्टाचार उजागर हुआ । और प्रशासनिक स्तर से आदेश हुआ कि नाली फिर तोड़ कर दोबारा बनाई जाएगी। निर्माण एजेंसी भले ही ग्राम पंचायत थी मगर निर्माण कार्य का तार भाजपा स्तानीय नेताओं से जुड़ा था । प्रशासनिक कार्यवाही की कई भाजपा नेताओं के खेमे से कार्यवाही की सराहना की गई। औऱ सोसल मीडिया में पोस्ट वाइरल की गई। मगर निर्माण में जिन भाजपा नेताओ के तार जुड़े थे उन्होंने ने भी सोसल मीडिया के फेसबुक प्लेटफार्म में अपने पार्टी के ही एक नेता के पोस्ट पर पलटवार किया। कार्यवाही की सराहना करते हुए स्थानीय भाजपा नेता व जनपत सदस्या के पति प्रकाश राजवाड़े ने फेस बुक में पोस्ट किया और लिखा
विकासखंड सोनहत के ग्राम पंचायत कैलाशपुर के ग्राम ओरगई में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत 300 मी घटिया नाली निर्माण कार्य पर चला बुलडोजर, निर्माण एजेंसियों को ऐसे लोगों से सावधान रहनी चाहिए जिला प्रशासन से अनुरोध है कि ऐसे ठेकेदारों व अघोषित मटेरियल सप्लायरों के ऊपर कड़ी कार्यवाही किया जाए
पलटवार में भाजपा के स्थानीय नेता भूपेंद्र सिंह ने फेस बुक में लिखा आप भी तो छोटे तालाब में रिटर्निंग वॉल का काम कराए है और ग्राम कैलाशपुर में नाली निर्माण का काम हुआ है जिसमें घटिया निर्माण हुआ है उसका भी जांच होना चाहिए एक जनपद जनप्रतिनिधि के पति हैं छोटे तालाब रिटर्निंग वॉल में छड नहीं डाले है।
आगे भी चटपटी खबरों के लिए जुड़े रहे स्टेट टीव्ही इंडिया से ….