छत्तीसगढ़ रायपुर कोरिया मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जीपीएम बिलासपुर सूरजपुर राजनितिक खेल देश वारदात अन्य

कांग्रेस भवन रायगढ़ में मनाई गई स्व. लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि

On: August 2, 2024 12:08 AM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

रायगढ़ //कांग्रेस भवन रायगढ़ में आज जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने उपस्थित कांग्रेसजनों के साथ स्व.बाल गंगाधर तिलक जी की पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति तस्वीर में पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि

दी ततपश्चात सभी उपस्थित कांग्रेसजनों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया।

स्व.तिलक जी को याद कर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बाल गंगाधर तिलक भारत के प्रमुख नेता, समाज सुधारक, स्वतंत्रता सेनानी और लोकप्रिय नेता थे। उनके नाम के आगे ‘लोकमान्य’ लगाया जाता है, ये वह ख्याति है जो बाल गंगाधर तिलक ने अर्जित की थी। लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने ही सबसे पहले ब्रिटिश राज के दौरान पूर्ण स्वराज की मांग उठाई थीं। इसलिए उन्हें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का जनक कहा जाता है। ‘स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है’ ये नारा देने वाले भी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के नायक बाल गंगाधर तिलक हैं। बाल गंगाधर तिलक सिर्फ एक लोकप्रिय नेता ही नहीं, बल्कि भारतीय इतिहास, संस्कृत, हिंदू धर्म, गणित और खगोल विज्ञान जैसे विषयों के विद्वान भी थे। वैसे तो उनका पूरा जीवन ही आदर्श है व भारत के स्वर्णिम इतिहास का प्रतीक है, लेकिन बाल गंगाधर तिलक के लोकमान्य बनने का सफर और कदम बहुत रोचक रहा वहः लोगों के बीच सच्चे जन नायक के रूप में उभरे थे जिसके कारण बाल गंगाधर तिलक को आदर से जनता ने “लोकमान्य” की पदवी दी थी

आज इस पुण्यतिथि कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष

अनिल शुक्ला महापौर जानकी काटजू, प्रदेश प्रवक़्ता हरेराम तिवारी, जिला कांग्रेस प्रभारी माहमंत्री शाखा यादव ,राकेश पांडेय , मदन महन्त,आशीष शर्मा , साकिब ,आरिफ मोहम्मद,अमृत काटजू, अनुराग गुप्ता,संतोष चौहान गुरुजी, गणेश घोरे, गोलू साब , रिंकी पांडे ,संजुक्ता सिंह ,यशोदा ,बरेठ दीपक भट्ट आदि उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

State Tv India

Subscribe Now

Instagram

Follow Now

Don`t copy text!