छत्तीसगढ़ रायपुर कोरिया मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जीपीएम बिलासपुर सूरजपुर राजनितिक खेल देश वारदात अन्य

मेगा पालक शिक्षक बैठक हाईस्कूल पठियापाली संकुल में हुई संपन्न…

On: August 7, 2024 4:15 PM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

रिपोर्टर नीलकमल पटेल

करतला-कोरबा जिले के
करतला ब्लाक अंतर्गत संकुलकेंद्र पटियापाली में पालक शिक्षक बैठक का मेगा आयोजन हायर सेकेण्डरी स्कूल पटियापाली में संकुल के सभी 7 प्राथमिक शाला एवम 3 माध्यमिक शाला के smc के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में पालको की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन हुआ । कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्श्याम लाल कंवर सरपंच पटियापाली अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य श्रीमान हेड़ाऊ जी विशिष्ट अतिथि डॉ श्याम लाल कंवर केदारनाथ कँवर जी प्रवीण शर्मा द्वारा माँ सरस्वती एवम छत्तीसगढ़ महतारी के पूजन अर्चना के साथ किया गया।

इस मेगा बैठक में प्राथमिक शाला -pathiyapali ठरकपुर मौहार गाड़ा पाली साजापनी तिंगीपुर केनाभाठा
माध्यमिक शाला पठियापाली गांडापाली साजापानी हायर सेकंडरी स्कूल पाठियापाली से कुल 112 पालक एव सदस्य उपस्थित हुए बैठक में मास्टर ट्रेनर संजय पांडे एन डी दीवान केशव कश्यप जी बैठक के सभी विन्दुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी रखा गया पालक शिक्षक के समन्वय से बालक बालिका के शिक्षा की गुणवत्ता में उत्तरोत्तर विकास संभव है बैठक को प्राचार्य जी डॉ श्याम लाल जी cac केदारनाथ कँवर द्वारा सम्भोधित किया गया कार्यक्रम की रोचकता हेतु बीच बीच मे हायर सेकेंडरी स्कूल पटियापाली के छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दिया गया पालक समूह से एक बहन द्वारा स्वच्छता पर अपनी बात रखी गया जिसे आगे बढ़ाते हु phc पटियापाली के ड्रा साहब द्वारा विषतार से बताया गया स्वास्थ सहायक अधिकारी डिगेश्वरी कँवर मैडम द्वारा मौसमी बीमारी के कारण एवम सावधानी वार पर समजाइस दी गई कार्यकम के मुख्य अतिथि द्वारा सम्बोधन पश्चात cac कँवर जी द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम की समापन किया गया!

Join WhatsApp

Join Now

State Tv India

Subscribe Now

Instagram

Follow Now

Don`t copy text!