छत्तीसगढ़ रायपुर कोरिया मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जीपीएम बिलासपुर सूरजपुर राजनितिक खेल देश वारदात अन्य

घर के अंदर घुस कर मारपीट करने वाले 3 आरोपी गिरफ़्तार..केरल भागने से पहले पुलिस ने पकड़ा

On: August 7, 2024 5:05 PM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

कोरबा – पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश एवं अति.पुलिस अधीक्षक कटघोरा कोरबा नेहा वर्मा, पुलिस अनु.अधि.पंकज ठाकूर, थाना प्रभारी पाली चमनलाल सिंहा के मार्गदर्शन पर अपराध की गंभीरता को देखते हुए अपराध पर अंकुश लगाने हेतु चौकी प्रभारी चैतमा चन्द्रपाल खाण्डे हमराह, प्र.आर.428 संतोष तिवारी, आर.512 मनोज मर्कण्डे , आर.868 हेमंत कुर्रे के प्रार्थी समेसिह गोड पिता स्व रामसाय गोड उम्र 60 वर्ष निवासी उडान चौकी चैतमा, थाना पाली जिला कोरबा (छ.ग.) दिनांक 04.08.2024 को शाम करीब 07/00 बजे बोधराम पिता शंखराम अपने साला निवासी तेलसरा एंव अशोक उर्फ सोगू पिता शंखराम मिलकर लाठी डंडा लेकर एक राय होकर हमारे घर अंदर घुसकर मुझे लाठी डण्डा लात घुसा से तीनो मिलकर मारपीट कर गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। मेरी पत्नी श्रीमती श्याम बाई एवं लडका जीवन सिंह बीच बचाव करने आये तो उनके साथ भी लाठी डंडा लात घुसा हाथ झापड से मारपीट करने लगे। बडी बहू रामायण कुंवर बीच बचाव करने आई तो उसके साथ भी मारपीट किये है। दूकान के अंदर घूसकर दूकान के राशन सामान तेल का डिब्बा ,कुर्सी टेबल, फ्रिज, तौल कांटा ,खाना बनाने की बर्तन आदि सामग्री को तोडफोड कर नुकसान पहूंचाये हैं। रिपेार्ट पर आरोपीगणो के विरूद्ध अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना के दौरान विवेचना कार्यवाही में आरोपीगण

01-बोधराम पिता शंखराम उम्र 24 साकिन उडान चौकी चैतमा थाना पाली
02- अषोक उर्फ सोनू पिता षंखराम उम्र 22वर्ष साकिन उडान चौकी चैतमा थाना पाली जिला कोरबा (छ.ग.) को चौकी से 40 किलो मीटर दुर पहाड क्षेत्र पेंड्रा बार्ड ग्राम उडान मे पहुँच कर दिनांक 05.08.2024 के गिरफ़्तार किया गया एवं तीसरा आरोपी मनोज कुमार पिता सीमान सिंह गोंड उम्र 24 साल सा. तेलसरा चौकी चैतमा थाना पाली जिला कोरबा (छ.ग.) का पता लगाने पर केरला भागने की फिराक मे होने की जानकारी मिलने पर पता तलाश किया जा रहा था। जिस की सूचना मिलने पर केरला भागने के पूर्व घेरा बंदी कर 06.08.2024 को गिरफ्तार किया गया है आरोपीगणों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

Join WhatsApp

Join Now

State Tv India

Subscribe Now

Instagram

Follow Now

Don`t copy text!