एक पेड़ माँ के नाम जहाँ है हरियाली, वहाँ है खुशहाली…
कोरबा – प्रशासन एवं वन विभाग के तत्वाधान में कोरबा पुलिस के द्वारा रक्षित केंद्र में आज दिनांक 07/08/2024 को ‘एक पेड़ माँ के नाम’ वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत (भा.प्र.से.), कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.), एवं डी.एफ.ओ अरविंद पी एम ने वृक्षारोपण किया। इस मौक़े पर शहीद परिवार भी उपस्थित थे और उनके द्वारा भी शहीदों के नाम में वृक्षारोपण किया गया। कोरबा पुलिस लाइन के ग्राउंड में कुल 1230 फलदार, फूलदार व छायादार वृक्ष लगाया गये है।सभी वृक्षों को जाली से सुरक्षित किया गया है।कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा नेहा वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का, रक्षित निरीक्षक अनथ राम पैकरा, एवं पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिए, वन विभाग से प्राप्त पौधों को वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा भी लगाया गया।