HOME

stories

STORIES

google-news

FOLLOW

FOLLOW

JOIN

महिलाओं की शिकायत पर हुई तत्काल कार्यवाही…अवैध शराब कोचियों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस की कार्यवाही जारी…अलग अलग 03 प्रकरणों में कुल 20 लीटर कच्ची महुआ शराब किया गया जप्त

Updated: 21-09-2024, 12.52 PM

Follow us:

कोरबा – पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिसअधीक्षक यू.बी.एस.चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्गदर्शन पर कोरबा जिला में आगामी नगरीय चुनाव को देखते हुए अवैध शराब,जुआ,सट्टा, कबाड़ की कार्यवाही करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी को कड़ी कार्रवाई करने की निर्देश दिए गए हैं।इसी तारतम्य में आज दिनांक 21.09.2024 को नगर निरीक्षक कोतवाली एम. बी. पटेल के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्राप्त शिकायत पर कच्ची महुआ शराब बिक्री की सूचना पर हमराह स्टाफ तत्काल टीम बनाकर रवाना किया गया जो घटनास्थल इम्लिड्डग्गु झाड़ी ,मोतिसागर पारा नदी किनारे व कुंज नगर सीतामणी नदी किनारे झाड़ी कोरबा से अलग अलग कुल 03 प्रकरणों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनके कब्जे से कुल लीटर 20 कच्ची महुआ शराब व बिक्री रकम 810/जप्त किया गया आरोपीगणो का कृत्य अपराध धारा सदर का पाए जाने तथा आरोपीयों द्वारा अपराध कारित स्वीकार किए जाने पर आरोपियों को विधि अनुरूप गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर आरोपीयों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया!उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मोतीलाल पटेल के नेतृत्व में सहा.उप निरी अजय सिंह, महिला प्रधान,आरक्षक सुनीता कश्यप, आरक्षक चंद्र कांत गुप्ता,आरक्षक आलोक पांडेय ,आरक्षक सुनील सिंह, आरक्षक राजेश राठौर,आरक्षक ऋषि पटेल की विशेष सराहनीय भूमिका रही।

नाम आरोपीगण
01.गोविंदा सागर पिता रतनलाल सागर उम्र 28 वर्ष साकिन मोती सागर पारा कोरबा
02कोंदा पिता नान्हेबुटी उम्र 35 वर्ष साकिन मोतिसागर पारा कोरबा
03. समारू सागर पिता नान्हेंबुटी उम्र 28वर्ष साकिन मोतिसागर पारा कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा (छ. ग.)

Related Latest News

About Us

Hindi Viral (हिंदी वायरल) न्यूज़ लेखक और ब्लॉगर द्वारा बनाया गया है. हिंदी वायरल का मुख्य उद्देश्य है ताज़ा जानकारी को सबसे तेज सबसे रीडर तक पहुँचाना। इस न्यूज़ ब्लॉग को बनाने के लिए कई सारे एक्सपर्ट लेखक दिन रात अथक प्रयास में रहते है. हिंदी वायरल का मुख्य उद्देश्य अपने पाठको को वेब और मोबाइल पर ऑनलाइन समाचार देखने वाले दर्शकों का एक वफादार आधार बना रहा है।

Don`t copy text!