Chhattisgarh

श्री ऋषभ कॉलेज की छात्रा हुई मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित…गांव की बिटिया ने किया क्षेत्र को गौरवान्वित…राष्ट्रीय सेवा योजना में प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन पर दिया गया सम्मान

अकलतरा क्षेत्र के बनाहिल में संचालित श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय की छात्रा ने राष्ट्रीय सेवा योजना में पूरे प्रदेश स्तर से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सम्मानित हुई।श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय की होनहार छात्रा रोहिणी कैवर्त न सिर्फ अपने महाविद्यालय का नाम रोशन किया अपितु पूरे क्षेत्र में चर्चित हो गई है।गौरतलब है कि ऋषभ महाविद्यालय अकलतरा से शिवरीनारायण मुख्य मार्ग बनाहिल में संचालित है ।मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित हुई छात्रा ने अपने सफलता का श्रेय महाविद्यालय के सचालक जेके जैन, अंकित तथा अपने कार्यक्रम अधिकारी को दिया, वही महाविद्यालय के सचिव अंकित जैन ने बताया कि महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं का लगातार प्रत्येक वर्ष पढ़ाई के साथ साथ विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहता है वहीं हर गतिविधियों में कॉलेज के छात्र छात्राओं के अच्छे प्रदर्शन को देखकर आसपास के साथ साथ बाहर से भी छात्राएं पढ़ाई करने आकर्षित हो रहे हैं। अंकित ने बताया की कॉलेज में निम्न फीस के साथ उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करना उनके कॉलेज का मुख्य उद्देश्य है साथ ही साथ हर गतिविधियों में प्रोत्साहित कर छात्राओं को सही दिशा प्रदान करना अनिवार्यतः है।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!