Chhattisgarhकोरिया
पूर्व विधायक गुलाब कमरों के जन्म दिन अवसर पर कॉंग्रेस ब्लॉक इकाई सोनहत ने स्वास्थ्य केंद्र में किया फल दान…
भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गुलाब कमरो के जन्मदिन अवसर पर सोनहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीज एवं परिजनों को फल दान करते हुए जल्द स्वस्थ्य कामना के साँथ कांग्रेसियों ने खुशियां बांटी इस दौरान राजन पांडेय,अविनाश पाठक,पुष्पेन्द्र राजवाड़े, चंदर यादव, कन्हैया जैसवाल, लालमन राजवाड़े, किस्मत राजवाड़े सहित कॉंग्रेस जन उपस्थित रहे।