Chhattisgarhकोरियाताज़ा ख़बर

फिर लटकेगी स्कूल पर ताले इस दिन से शिक्षक जाएंगे हड़ताल पर

अवकाश लेकर 24 को हड़ताल करेंगे शिक्षक

कोरिया| छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर राज्यभर के शिक्षक अवकाश लेकर 24 अक्टूबर को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला पदाधिकारियों ने संविलयन, पूर्व दिवंगत हुए शिक्षा कर्मियों के परिजन को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अनुकंपा नियुक्ति और लंबित 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की घोषणा का स्वागत किया है। उनका कहना है कि देय तिथि से 9 माह का महंगाई भत्ता एरियर्स के रूप में नकद या फिर जीपीएफ खाते में जमा करने और मोदी की गारंटी पूर्ण रूप से लागू करने की मांग लेकर हड़ताल की जाएगी।  शिक्षकों की महत्वपूर्ण मांग मोदी की गारंटी को लागू करना है। इसके अलावा अन्य मांगें भी शामिल हैं। 24 अक्टूबर को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर प्रशासन को अवगत कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!