छत्तीसगढ़ रायपुर कोरिया मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जीपीएम बिलासपुर सूरजपुर राजनितिक खेल देश वारदात अन्य

शराब के शौकीन ध्यान दें! लॉन्च हुआ ‘मनपसंद’ APP, बताएगा कहां मिलेगी सस्ती और पसंदीदा ब्रांड

On: November 15, 2024 1:51 PM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

CG Liquor News: छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग ने शराब के शौकीनों की सुविधा बढ़ा दी है. अब उन्हें अपनी मनचाही ब्रांड की शराब के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. दरअसल आबकारी विभाग (Excise Department)ने एक APP लॉन्च किया है जिससे शराब प्रेमी अपनी पसंदीदा ब्रांड,कीमत और स्टॉक की लाइव जानकारी ले सकेंगे. इस एप का नाम है ‘मनपसंद'( Manpasand App). इसे NIC द्वारा विकसित किया है. इसे गूगल प्ले स्टोर से किसी दूसरे एप की तरह डाउनलोड किया जा सकता है. इसके जरिए और राज्य की सभी सरकारी दुकानों में उपलब्ध ब्रांड्स, उपलब्धता और उनकी कीमत को खोज सकते हैं. कहां शराब सस्ती है उसका भी पता चल सकेगा.आबकारी विभाग ने इस APP को दो दिन पहले यानी बुधवार को लॉन्च किया था. नवा रायपुर के GST भवन में आबकारी विभाग की बैठक हुई थी. इस बैठक की अध्यक्षता आबकारी विभाग की सचिव आर शंगीता ने की. इसी में Android मोबाइल आधारित एप्लीकेशन ‘मनपसंद’ लॉन्च किया गया. विभाग का दावा है कि इस एप के जरिए लोगों को न सिर्फ शराब खरीदने में सुविधा होगी बल्कि पारदर्शिता भी आएगी. इस एप के जरिए ग्राहक शराब की दुकानों में गड़बड़ी की भी शिकायत कर सकते हैं. सबसे बड़ी सुविधा ये होगी कि आपको अपने मनपसंद ब्रांड के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. इससे आपके समय की बचत भी होगी. सरकारी अधिकारियों का मानना है कि इससे अवैध शराब की बिक्री पर भी रोक लगेगी.हालांकि इस एप के लॉन्च के बाद से ही प्रदेश की सियासत भी तेज हो गई है.मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार पर तीखे आरोप लगाए हैं तो वहीं बीजेपी ने भी पिछली भूपेश बघेल सरकार की जमकर आलोचना की है।

Join WhatsApp

Join Now

State Tv India

Subscribe Now

Instagram

Follow Now

Don`t copy text!