close
Chhattisgarhकोरिया

हांथी पाँव बीमारी से त्रस्त युवक ने मिडिया के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री से इलाज नही तो इक्षा मृत्यु की रखी..

bhiya
gupta
renuka
shaym
Shadow
कोरिया(छत्तीसगढ़)20 सालों से फाइलेरिया नामक बीमारी  से त्रस्त युवक ने सूबे के मुखिया स्वास्थ्य मंत्री से इक्षा मृत्यु की मांग की है। बीमारी से ग्रस्त युवक अब इलाज कराने के लिए सक्षम नही है थक हार कर मीडिया के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री से गुहार लगाई है कि मेरा इलाज कराए या फिर इक्षा मृत्यु दी जाए
कोरिया जिले के सोनहत विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बदरा निवासी शंकर यादव जो 20 सालों से फाइलेरिया बीमारी (हांथी पाँव)से ग्रसित है। इस बीमारी में दोनो पैर में मांस अत्यधिक बढ़ गए है जिसे वे कपड़ो के सहारे बांध कर रखते बढे हुए मांस पकते है फूटते है फिर बढ़ते पकते फूटते है लगातार 20 सालों से इस बीमारी से जूझ रहे है। इलाज के लिए लगातार प्रयास करते रहे लेकिन हिम्मत तब टूटी जब डॉक्टरों ने बताया इलाज के लिए 17 लाख रुपए लगेंगे शंकर यादव की आर्थिक स्थिति ठीक नही है पिता बचपन मे ही गुजर गए माँ वृद्ध है। बोल नही पाती लेकिन अपना और बेटे का पेट भरने के लिए मजदूरी करती है। बेटे के इलाज के लिए जमीन गिरवी रख दी लेकिन दुखियारी माँ का दुख खत्म नही हुआ इलाज में रुपए तो खत्म हो गए मगर बीमारी से राहत तक बेटे को नही मिली । अब न जमीन है और न ही ज्यादा कमाई का साधन इस लिए पीड़ित शंकर यादव ने स्वास्थ्य मंत्री से इलाज कराने की मांग की और कहा है इलाज नही करवा सकते तो मुझे इक्षा मृत्यु की ही अनुमति दे दी जाए अब और इस बीमारी का बोझ नही सहा जाता ।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!