छत्तीसगढ़ रायपुर कोरिया मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जीपीएम बिलासपुर सूरजपुर राजनितिक खेल देश वारदात अन्य

कट रहे जंगल, अतिक्रमण की मंशा,उतान पड़े है अधिकारी कर्मचारी, वन एवं वन्य प्राणी पर मंडरा रहा भारी खतरा…

On: November 23, 2024 6:03 AM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

कोरिया वन मंडल के परिक्षेत्र अब भगवान भरोसे हो गए है। जिम्मेदार अधिकारी उतान पड़े है। वन संपदा टुकड़े टुकड़ो में नष्ट होते जा रहे है। और विभाग के आला अधिकारी कर्मचारीओ की नजर निर्माण कार्यो के रबड़ी मलाई पर टिकी है। वनों से अवैध तरीको से वृक्षो की कटाई हो रही है। प्लान्टेसन से बेस कीमती वृक्षो की अवैध कटाई से प्लान्टेसन साफ हो रहे मजाल है कि कोई वन कर्मी या अधिकारी संज्ञान ले, गली गली चर्चा तो मिलीभगत का है। तभी दिन दहाड़े सब अवैध कार्य फल फूल रहे है। और वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी निर्माण कार्य पर टक टकी जमाए बैठे है।
अवैध अतिक्रमण औऱ वृक्षो की कटाई का ताजा मामला कोरिया वन मंडल के सोनहत और देवगढ़ वन परिक्षेत्र के दोनों सीमा अंतर्गत का आया है जहाँ एक ग्रामीण ने बगडेवा बाध जलाशय के पास जंगल से अवैध पेड कटाई एवं खेत बनाया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है की वन भूमि में अतिक्रमण कर कब्जा की मंशा से ग्रामीण ने एक साल वृक्ष को धारासाही कर दिया है वही 6 पेड़ो को नुकसान पहुचाया है ताकि वो सुख जाए और नष्ट किया जा सके । दिन दहाड़े जंगल मे कुल्हाड़ी चल रही विभाग के जिम्मेदार उतान पड़े है। कुछ ग्रामीणों ने बिड गार्ड से शिकायत भी की लेकिन उनके कान में जु तक नही रेंग रही न ही अपने क्षेत्र संरक्षण में तैनाती दिखाई देती है। जो अतिक्रमणकारी से सांठ गांठ की ओर इशारा करती है।
विभाग के अधिकारी सुस्त
विभाग के अधिकारी चुस्त दुरुस्त तभी नजर आते है जब निर्माण कार्य चलता है। या फिर बार बार शिकायत के बाद जागते है और अतिक्रमण हटवाने निकलते है। बाकी टाइम जंगलों के निरीक्षण करने की जहमत नही उठाते अब अधिकारियो का ये हाल है तो मैदानी अमला कितना सजग होगा इसका अनुमान आप स्वयं लगा सकते है इस लिए अब वन्य एवं वन्य प्राणी सम्पदा भगवान भरोसे है। अभी हाल ही में एक बाघ,तेंदुए और भालू की मौत हुई है। उसके बाद भी वन विभाग के आला अधिकारी,कर्मचारी गहरी नींद में है । कोरिया वन मंडल में वर्षों से जमे मठ्ठाधिशो को जल्द ट्रांसफर सर्जरी कर अन्यत्र नही भेजा गया तो जल जंगल जमीन कुछ न बचेगा सब अतिक्रमण ,अवैध उत्खनन, अवैध वृक्षो की कटाई के भेंट चढ़ जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

State Tv India

Subscribe Now

Instagram

Follow Now

Don`t copy text!