छत्तीसगढ़ रायपुर कोरिया मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जीपीएम बिलासपुर सूरजपुर राजनितिक खेल देश वारदात अन्य

महिला रेंजर पर डीएफओ की बुरी नजर, लगाया शारीरिक शोषण के प्रयास का गम्भीर आरोप..

On: November 29, 2024 4:00 AM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

जशपुर(छत्तीसगढ़) – महिला रेंजर का एक शिकायती पत्र जशपुर में खूब सुर्खियां बटोर रहा है जिसमें यहॉं के वन मण्डलाधिकारी के विरुद्ध एक महिला रेन्जर ने काफी गम्भीर आरोप लगाए है । महिला रेंजर द्वारा की गई शिकायत की कॉपी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है ।
वायरल लेटर में महिला रेंजर ने प्रताड़ना का आरोप लगाया है । रेंजर द्वारा की गई शिकायत के मुताबिक डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय के द्वारा लगातार 2 वर्षों से शारीरिक शोषण करने का कुप्रयास किया जा रहा है और जब डीएफओ अपने मन्सूवे मे कामयाब नहीं हुए तो उन्होंने रेंजर के विरुद्ध विभाग के उच्च अधिकारियों से कई तरह की बेबुनियाद शिकायते तो की ही वन कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों से भी उनके विरुद्ध झूठी शिकायत करवाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया ।
आदिम जाति कल्याण थाना जशपुर में 2 पेज की शिकायत में महिला रेंजर ने पूरे घटनाक्रमो का विस्तार से जिक्र किया है और लिखा है कि डीएफओ के द्वारा मुख्य वन संरक्षक सरगुज़ा वृत तथा प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख छ्ग नवा रायपुर को पत्र लिखकर झूठा आरोप लगाते हुए बेबुनियाद और निराधार प्रतिवेदन भेजा गया है इतना ही नही आवेदन में यह भी बताया गया है कि प्रार्थिनी को विभागीय व्हाट्सप्प ग्रुप से भी हटा दिया गया है ताकि उन्हें विभागीय कार्यों की कोई जानकारी न मिल सके और कमियां निकालकर प्रार्थिनी के विरुद्ध कार्यवाई कराई जा सके ।आख़िरी में यह भी लिखा गया गया है कि डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय के द्वारा कर्मचारियों पर दबाव बनाकर अभी अभी भी झूठी शिकायते कराई जा रही है ।

बहरहाल इस आवेदन के वायरल होने के बाद जिले भर में और खाशकर वन विभाग के महकमे में खलबली मच गई है ।

Join WhatsApp

Join Now

State Tv India

Subscribe Now

Instagram

Follow Now

Don`t copy text!