Chhattisgarhकोरिया
रेत के अवैध उत्खनन परिवहन पर कार्यवाही से तस्करों में दहसत,अब दिन में नही रात में रेत की तस्करी..
कोरिया खनिज विभाग की कार्यवाही से रेत तस्कर में कही न कही दहसत की बू नजर आ रही है। अब रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन पर कोरिया कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग की ओर से ताबड़ तोड़ कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही के डर से अब रेत तस्कर रात के अंधेरे में सक्रिय हो गए है। लगातार सूत्रों से जानकारी प्राप्त हो रही कि देर रात नदियों में जेसीबी मसीन का उपयोग कर रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन किया जा रहा है। बीती रात सूचना सूत्रों के हवाले से जानकारी प्राप्त हुई कि सोनहत धुम्माडांड से केशगवा पहुच मार्ग को क्रॉस करने वाली हसदो नदी पर देर रात जेसीबी मसीन से रेत का अवैध उत्खनन कर मिनी हाइवा से परिवहन किया जा रहा है। इस दिशा में भी जिला प्रशासन को संज्ञान लेने की आवश्यकता है ताकि नदियों का अस्तिव बच सके ।