Chhattisgarhकोरिया
बिजली का सिस्टम तो बैठा पर दो साल बाद भी नही दौड़ा करेंट, ग्रामीणों में मायूसी…
कोरिया(छत्तीसगढ़) :- विकासखण्ड सोनहत के वनांचल क्षेत्र के कई गांव के लोग आज भी बिजली बिन अंधेरे में रात गुजारा करते है। सौर ऊर्जा का सहारा है। पर वो भी भगवान भरोसे कही अंधकार तो कही कही नाम मात्र का उजाला ऐसे में ग्रामीणों को लंबे समय से बड़ी उम्मीद है गांव में बिजली आने की कई गांव में बिजली विस्तार के लिए सिस्टम बैठाया गया तो ग्रामीणों में काफी उत्साह और हर्ष व्याप्त था मगर वो हर्ष और उत्साह अब दम तोड़ रही है क्योंकि सोनहत विकास खण्ड के कछाड़ी, लोलकीपारा,भगवतपुर और छेंगुरा चार ऐसे गांव है। जहाँ रात के समय उजाले के लिए बिजली विभाग ने दो साल पूर्व बिजली विस्तार के लिए सिस्टम तो बैठाया पर आज तक विधुत प्रवाहित नही कर पाया है। जिससे रहवासी ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। बिजली खम्भे लगाए गए,तार खिंचा गया ,ट्रांसफार्मा बैठाया गया मगर करेंट की सप्लाई नही होने से सब कुछ सफेद हांथी सिद्ध हो रहा है। खबर के बाद क्या कुछ निकल कर सामने आता है। आपको अगली प्रकाशन में अपडेट जरूर कराएंगे।