दुर्गेश चंद्राकर
सीपत – जिला पंचायत सदस्य अरुना चंद्रप्रकाश सूर्या आज फिर सुबह से सीपत क्षेत्र में सघन जन संपर्क कर रही है। जन संपर्क के दौरान समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ गई है। अरुना आज सीपत, पन्धी, दर्रा, कर्रा, नवागांव, एरमसही, मुड़पार सहित कई गांवों का दौरा कर लोगो से मिली।

3 ग्रुप कर रहे है जन संपर्क…..
अरुना सूर्या के प्रचार के लिए 3 ग्रुप काम कर रहे है। अरुना का मानना है कि टीम के साथ वे हर घर घर तक पहुँच कर लोगो से मिल कर आशीर्वाद ले और उगता हुआ सूरज छाप पर वोट करने की अपील की।
Leave a Comment