सोनहत जनपद क्षेत्र क्रमांक 2 से बीडीसी प्रत्यासी इंद्रकुवर राजा राम कोल क्या अन्य प्रतिद्वंद्वियों पर पड़ रहे भारी, डोर टू डोर जनसंपर्क ने बढ़ाई औरों की चिंता..

त्रिस्तरीय चुनाव में जैसे जैसे मतदान के दिन करीब आ रहे है प्रत्यसियो के बीच एक दुसरो को जन संपर्क में पछाड़ने की होड़ लगी है। डोर टू डोर प्रचार प्रसार में पूरी ताकत झोंकी जा रही है। भविष्य खयाली पकवान जनता के बीच परोसने का कोई अवसर नही छोड़ा जा रहा है। इस बीच कई ऐसे प्रत्यासी भी चुनावी मैदान में है जिनसे जनता जनार्दन स्वयं जुड़ रहे है। जिसके लिये कोई खयाली पकवान मायने नही रखते है। हमारी फड़ताल में ऐसे कई प्रत्यासी सामने आए जिनमे सबसे ऊपर एक गरीब तबके के बीडीसी प्रत्यासी इन्द्रकुवर राजा राम कोल है। जिनका साफ सुथरा जन सम्पर्क अभियान चल रहा है। न वोटरों को लुभाने ख्याली पुलाव न भविष्य की बड़ी बड़ी मन लुभावने वादे किए जा रहे है। सिर्फ जनता जनार्दन का आशीर्वाद और एक अवसर सेवा की मांग के साँथ चुनावी जन सम्पर्क मे है राजा राम कोल गरीब तबके के है राजनीति से दूर दूर तक कोई नाता नही रह है । पहली बार क्षेत्र के विकास के लिए राजनीतिक में एंट्री की है। कुछ मतदाओं से हमने भी इनके बारे में चर्चा की तो मतदाताओं ने इनकी सरल व्यवहार की सराहना की हमने मतदाओं से ही पुछा जनसंपर्क में क्या क्या वादा किये है बताइए तो सही मतदाताओं ने कहा कुछु तो नही कहिस बस बोलिस है सेवा का अवसर देवो बाकी गरीब अदमी है का देहि ये बात सुन कर महसूस होता है कि गरीब तबके के प्रत्यासी से जनता जनार्दन को सहानभूति बहुत है। खैर दो दिन मतदान को शेष है जिसके बाद सारे दाव पेज का जवाब जनता देगी अपने मतदान से सोनहत जनपत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 2 से 6 प्रत्यासी मैदान पर है सभी भारी भरकम मतदाताओं को लुभाने और अपने पक्ष में मतदान करने की पूरी ताकत झोंक रहे है। जनता किसे क्षेत्र क्रमांक 2 से अपना बीडीसी के रूप में सेवक चुनती है ये तो चुनाव परिणाम में ही स्पष्ठ होना तय है। हालांकि सभी प्रत्यासी जीत अपनी अपनी जीत का दम भर रहे है। फील हाल तो जीत किसी एक कि होनी है जो भविष्य के गर्भ में छुपा है।