Gold Price Today: सोमवार, 7 जुलाई 2025 को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। यह गिरावट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से व्यापार समझौतों में तेजी और कुछ देशों को टैरिफ में अस्थायी तौर पर राहत देने के ऐलान के बाद देखने को मिली है। MCX पर सोना 0.52% घटकर 96,485 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि पिछला बंद स्तर 96,990 रुपये रहा। वहीं, चांदी 0.38% गिरकर 1,08,124 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।
कितना सस्ता हुआ सोना और चांदी?
आज सुबह सोना 490 रुपये यानी 0.51% लुढ़ककर 96,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया। चांदी भी 143 रुपये या 0.13% की गिरावट के साथ 1,08,286 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भी दबाव देखने को मिला। जहां हाजिर सोना 0.6% गिरकर $3,314.21 प्रति औंस, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.6% गिरकर $3,322 प्रति औंस पर ट्रेड करता नजर आया। हाजिर चांदी की कीमत 0.8% टूटकर $36.81 प्रति औंस पर पहुंच गई।
गिरावट की वजह क्या है?
अमेरिका और अन्य देशों के बीच व्यापार समझौते अंतिम दौर में हैं और ट्रंप ने कहा कि 1 अगस्त से उच्च टैरिफ लागू होंगे। हालांकि, कुछ देशों को 9 जुलाई तक छूट दी गई है, जिससे निवेशकों के बीच सुरक्षित निवेश अर्थात् गोल्ड की मांग में कमी आई है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि टैरिफ विस्तार की उम्मीदों ने सोने की ‘सेफ हेवन’ अपील को कमजोर कर दिया है।
एक्सपर्ट ने क्या कहा?
रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक के मुताबिक, ‘निवेशकों द्वारा चल रहे व्यापार विकास का आकलन के चलते सोने की कीमतों पर दबाव आया है। निवेशक अब अमेरिकी मौद्रिक नीति पर अपडेट और फेड के ब्याज दर पर फैसले का इंतजार कर रहे हैं।’ उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में आए मजबूत जॉब डेटा के बाद जुलाई में ब्याज दरों में कटौती की संभावना कम हो गई है। इससे भी सोने में कमजोरी देखने को मिली है।
सोने की कीमत में गिरावट क्यों आई है?
अमेरिका के व्यापार समझौतों में प्रगति और टैरिफ राहत के कारण निवेशकों ने सोने की सुरक्षित मांग घटा दी।
सोमवार को MCX पर सोने की शुरुआती कीमत क्या रही?
सोना ₹96,485 प्रति 10 ग्राम पर 0.52% की गिरावट के साथ खुला।
चांदी की कीमत में कितनी गिरावट आई?
MCX पर चांदी ₹1,08,124 प्रति किलोग्राम पर 0.38% गिरावट के साथ खुली।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की स्थिति कैसी रही?
हाजिर सोना $3,314.21 प्रति औंस और अमेरिकी सोना वायदा $3,322 तक गिरा।