छत्तीसगढ़ रायपुर कोरिया मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जीपीएम बिलासपुर सूरजपुर राजनितिक खेल देश वारदात अन्य

फर्जी एनओसी से बना वेयरहाउसिंग…. मस्तुरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहतरा का मामला….

On: July 8, 2025 9:24 AM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

दुर्गेश चंद्राकर

मस्तुरी: मस्तुरी क्षेत्र में एक बार फिर फर्जीवाडा का मामला सामने आया है। जिसमे जे.के.वेयर हाउसिंग संचालक जितेश अग्रवाल फर्जी तरीके से NOC लेकर वेयरहाउसिंग संचालित कर रहा है।

दरसल पूरा मामला मस्तुरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहतरा का है। जहां जे.के. वेयरहाउस संचालित हो रहा है। लेकिन वेयर हाउस खोलने के लिए जो लीगल प्रक्रिया होती है उसे संचालक पूरा नही कर पा रहा है। जिस वजह से संचालक फर्जी तरीका अपना कर काम कर रहा है। नियमतः संचालक को सर्व प्रथम ग्राम पंचायत से NOC लेना था। लेकिन फर्जी प्रस्ताव लेकर फर्जी तरीके से वेयरहाउस संचालित हो रही है।

मामले को लेकर जब हमने ग्राम पंचायत पड़ताल की तब चौकाने वाला मामला सामने आया। NOC में किसी भी पंच का हस्ताक्षर नही है और न ही प्रस्ताव बूक में इसका कोई जिक्र नही है। इससे साफ होता है कि मोहतरा में संचालित वेयरहाउस फर्जी तरीके से NOC लेकर संचालित हो रही है। इसको लेकर हमने पूर्व पंचों से चर्चा किया तब पता चला कि वेयरहाउस के बारे में किसी को जानकारी ही नही है और न ही कोई इसको लेकर बैठक हुआ है। अब अभी पंचों में भारी आक्रोश की स्थिति है।
वही मामले को लेकर मस्तुरी SDM प्रवेश पैकरा से बात कर अवगत कराया जाए गा। ऐसे फर्जी करने वाले पर तत्काल कार्यवाही हो जससे भविष्य में कोई फर्जी न हो सके।

Join WhatsApp

Join Now

State Tv India

Subscribe Now

Instagram

Follow Now

और पढ़ें

अरपा कोल वाशरी परियोजना का जनसुनवाई संपन्न, रोजी रोजगार के लिए ग्रामीणों ने दिया समर्थन

मस्तूरी के ग्राम रलिया में प्रस्तावित अरपा कोलवासरी के समर्थन में क्षेत्र की जनता एकजुट, रोजगार और विकास की उम्मीद, 25 अगस्त को होगी जनसुनवाई।

अरपा कोलवासरी के समर्थन में उतरा पूरा क्षेत्र, 25 अगस्त को होगा सफल जनसुनवाई….

मस्तुरी जनपद के ग्राम पंचायत बेलटुकरी में किया गया “मोर आवास मोर अधिकार, मोर द्वार विष्णु सरकार” अभियान का शुभारंभ… आवास प्लस 2.0 का लाभ मिलने से हितग्राहियों के चेहरे में आई खुशी……

जैतस्तंभ का पूजा कर, नागेंद्र राय ने किया चुनाव प्रचार का भव्य शुभारंभ….

सैलानियों को लुभा रहे बिलासपुर के पर्यटन स्थल, शहर की यात्रा कर इन जगहों की खूबसूरती को करें महसूस….

Don`t copy text!