State TV India Sukma Naxali Arrest: छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलवाद के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. वहीं एक बार फिर सुकमा में सुरक्षा जवानों को बड़ी सफलता मिली है, जहां 2 इनामी नक्सली समेत 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.
2 इनामी नक्सली समेत 6 गिरफ्तार
सुकमा जिले के थाना कोंटा/भेज्जी क्षेत्रान्तर्गत सक्रिय कोंटा एरिया कमेटी के 02 ईनामी सहित 06 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इसमें थाना कोंटा से गिरफ्तार 01 नक्सली पर 02 लाख और 01 नक्सली पर 01 लाख कुल 03 लाख रूपये का पद के अनुरूप इनाम घोषित था.
कई बड़ी घटनाओं में रहे शामिल
थाना कोंटा में गिरफ्तार किये 02 नक्सली वर्ष 2023 में विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान केन्द्र में फायरिंग करने की घटना में शामिल एवं वर्ष 2024 में गंगराजपाड़ के ग्रामीण ताती बुधरा की हत्या करने की घटना में शामिल रहा है
थाना भेज्जी अंतर्गत गिरफ्तार नक्सली गण द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की षडयंत्र पूर्वक योजना अंजाम देने हेतु कब्जे में रखे विस्फोटक सामाग्री के बरामद होने की घटना में शामिल है.
नक्सलियों को गिरफ्तार करने में थाना कोंटा/भेज्जी पुलिस बल, डीआरजी एवं 218, 219 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही रही है