STATE TV INDIA कोरिया। जिले के कलेक्टर आज ग्राम पंचायत डोंहड़ा पहुंचकर पौधारोपण अभियान की शुरुआत करेंगे। इस मौके पर ग्रामीणों के साथ जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
अभियान के तहत पंचायत भवन के पास 3 एकड़ से अधिक भूमि में फलदार और छायादार पौधे लगाए जाएंगे, जिससे हरियाली बढ़े और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिले।
कलेक्टर ने कहा कि पौधारोपण सिर्फ एक दिन का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि इसे देखभाल और संरक्षण के साथ एक स्थायी पहल बनाना जरूरी है। प्रशासन द्वारा स्थानीय लोगों को पौधों की देखरेख के लिए प्रेरित किया जाएगा।