STATE TV INDIA कोरिया। ग्राम पंचायत डोंहड़ा में आज जिला कलेक्टर की अगुवाई में विभागीय अमले और ग्रामीणों ने पौधारोपण किया। पंचायत भवन के पास स्थित 3 एकड़ से अधिक भूमि पर नीम, पीपल, गुलमोहर और आम सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए।
इस मौके पर कलेक्टर ने कहा कि पौधे लगाना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है उनकी देखभाल करना। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि लगाए गए पौधों को संरक्षित करने के लिए सभी मिलकर जिम्मेदारी निभाएं।
अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत सदस्य, शिक्षक, छात्र और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और हरियाली बढ़ाने का संकल्प लिया।