छत्तीसगढ़ रायपुर कोरिया मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जीपीएम बिलासपुर सूरजपुर राजनितिक खेल देश वारदात अन्य

Mahatari Vandan Yojana : महतारी वंदन योजना से वंचित महिलाओं का सीएम साय के निर्देश के बाद इस तारिख से लिया जाऐगा आवेदन

On: August 13, 2025 2:45 PM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

STATE TV INDIA Raipur:Mahatari Vandan Yojana : छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना से वंचित महिलाओं के लिए बड़ी और अच्छी खबर है. इस योजना के लिए एक बार फिर 15 अगस्त से महिलाओं को आवेदन करने का मौका मिलेगा.


15 अगस्त से भरे जाऐगे फार्म
महतारी वंदन योजना के तहत 15 अगस्त से एक बार फिर महिलाओं को आवेदन करने का मौका मिलेगा. शुरूआत में इस योजना का लाभ बस्तर संभाग के नियद नेल्लानार योजना से जुड़े गांवों की छूटी हुई महिलाओं को दिया जाएगा. इससे पात्र महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए की सहायता राशि दी जाती है। नियद नेल्लानार योजना से जुड़े कैंप और गांवों की महिलाएं ही आवेदन कर सकेंगी.

CM साय के निर्देश के बाद प्रक्रिया शुरू
महिला एवं बाल विकास विभाग के संचालक पीएस एल्मा ने जारी चिट्ठी में कहा है कि 23 जुलाई को सीएम द्वारा ली गई विभागीय समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश के बाद यह प्रक्रिया शुरू की जा रही है.

15 सितंबर तक सत्यापन
जहां 15 अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, तो वहीं 31 अगस्त तक आवेदन लिए जाएंगे. फिर एक से 15 सितंबर तक सेक्टर से लेकर जिला स्तर पर आवेदनों का सत्यापन किया जाएगा. इसके बाद 16 से 25 सितंबर तक आवेदन वेबपोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे.

क्या है महतारी वंदन योजना?
महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई गई एक सामाजिक सुरक्षा योजना है। इसका मुख्य उद्देश्य राज्य की विवाहित महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार करना और समाज में लैंगिक भेदभाव को दूर करना है।


महतारी वंदन योजना के मुख्य बिंदु
पात्रता: छत्तीसगढ़ राज्य की विवाहित महिला, विधवा या तलाकशुदा महिला जिनकी आयु आवेदन वर्ष की 1 जनवरी को 21 वर्ष या उससे अधिक हो।
प्रत्येक पात्र महिला को प्रतिमाह ₹1,000 की वित्तीय सहायता सीधे उनके बैंक खाते में दी जाती है। यानी, एक साल में महिला को कुल ₹12,000 की सहायता मिलती है।

उद्देश्य:
महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना।
उनकी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सहायता प्रदान करना।
स्वास्थ्य और पोषण स्तर सुधारना।
परिवार में महिलाओं की निर्णायक भूमिका को प्रोत्साहित करना।
समाज में समानता और महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना

Join WhatsApp

Join Now

State Tv India

Subscribe Now

Instagram

Follow Now

और पढ़ें

मनसुख धनुहर पुल पर फिर फंसा ट्रक, आवाजाही प्रभावित – ग्रामीण बोले, “हर दिन हादसे का खतरा” हादसों का गढ़ बना धनुहर पुल!

डोंहड़ा-पोटेडांड पंचायत के ग्रामीण तरस रहे पटवारी के लिए

आबकारी विभाग ने की अवैध शराब की धरपकड़आरोपियों से की गई 14 लीटर अवैध जब्त

अरपा कोल वाशरी परियोजना का जनसुनवाई संपन्न, रोजी रोजगार के लिए ग्रामीणों ने दिया समर्थन

CG News: गजब की राजनीति, कौन है नाराज! राजेश अग्रवाल मंत्री बन गए लेकिन शहर में अब तक नहीं लगा स्वागत का एक भी पोस्टर

मस्तूरी के ग्राम रलिया में प्रस्तावित अरपा कोलवासरी के समर्थन में क्षेत्र की जनता एकजुट, रोजगार और विकास की उम्मीद, 25 अगस्त को होगी जनसुनवाई।

Don`t copy text!