STATE TV INDIA रायपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर राज्यभर के शिक्षाकर्मी 22 अगस्त से ‘कलम बंद काम बंद’ हड़ताल के दूसरे चरण में शामिल होंगे। फेडरेशन ने सरकार को 11 सूत्री मांगों की सूची सौंपी है और चेतावनी दी है कि समाधान नहीं मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा।
क्या हैं प्रमुख मांगें?
फेडरेशन ने अपनी 11 सूत्री मांगों में कई अहम मुद्दे उठाए हैं, जिनमें प्रमुख हैं–
जुलाई 2019 से केंद्र के समान महंगाई भत्ता (DA) प्रदान करना।
लंबित एरियर को जीएफ में समायोजित करना।
कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर करना।
प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना के आधार पर सभी सेवा लाभ देना।
मोदी की गारंटी पर जोर
फेडरेशन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के अनुरूप कर्मचारियों और सहायकों को केंद्र के समान सुविधाएं मिलनी चाहिए।
22 अगस्त को हड़ताल
फेडरेशन का कहना है कि राज्य सरकार ने बार-बार आग्रह के बावजूद मांगों पर ठोस पहल नहीं की तो हमें मजबूरन अनिश्चितकालीन हड़ताल का आगाज करना पड़ेगा।