दुर्गेश चंद्राकर
बिलासपुर – मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत लिमतरा के पहरी पारा में पिछले 10 दिनों से बिजली समस्या ने ग्रामीणों की जिंदगी मुश्किल कर दी है। पहरी पारा में लगे 100 केवी का ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के बाद से पहरी पारा अंधेरे में डूबा हुआ है। स्थिति यह है कि पीने के पानी से लेकर खेतों की सिंचाई तक पर असर पड़ रहा है।

इन्हीं परेशानी से तंग आकर ग्राम पंचायत लिमतरा के सरपंच दीपचंद वस्त्रकार और ग्रामीणों ने आज मस्तूरी बिजली कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सरपंच दीपचंद वस्त्रकार और ग्रामीणों ने मांग की कि जल्द से जल्द नए ट्रांसफार्मर लगाया जाए, ताकि पानी और खेती की समस्या का समाधान हो सके।

नवरात्रि पर्व में ट्रांसफार्मर के खराब होने से मंदिरों में पूजा-अर्चना करने वाले श्रद्धालु परेशान हैं. स्थानीय निवासी बताते हैं कि यह ट्रांसफार्मर न केवल मंदिरों में बिजली आपूर्ति का मुख्य स्रोत है, बल्कि आसपास के घरों की जरूरत भी इससे पूरी होती है. अंधेरे के कारण रोज़ाना की पूजा, आरती और अन्य धार्मिक क्रियाकलाप प्रभावित हो रहा है, जिससे श्रद्धालुओं में गहरी निराशा है।