Korea: ग्राम पंचायत बंजारीडांड क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ देखा गया। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के थाना क्षेत्रों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटना से ग्रामीणों में भय और चर्चा का माहौल है। फिलहाल, बचरा पोडी़ चौकी व बैकुंठपुर कोतवाली मामले की जांच कर रही है कि यह हत्या है या हादसा। शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृत व्यक्ति मानसिक रूप संतुलन सही नहीं था ।