9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने की तैयारी को लेकर मां चोढ़ारानी दाई मंदिर में हुई बैठक…
कोरबा/हरदीबाजार/दुर्गेश मरावी -: आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम मनाने की बैठक मां चोढ़ारानी दाई मंदिर में हुई। जिसमें क्रांति मैदान तीन पेडिंया को चिन्हांकित किया गया और सभी गांवों से सहयोग स्वेच्छा नुसार लेने पर सहमति दिया गया। बैठक में समाज लोगों ने 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस को मनाने के लिए रूपरेखा तैयार की । बोईदा में रैली निकाले जाने का निर्णय भी लिया गया और कार्यक्रम को और अधिक बेहतर तरीके से मनाने के लिये आयोजन समिति सदस्यों का चयन कर लिया गया है। अध्यक्ष मनोज जगत बोईदा, कार्यवाहक अध्यक्ष दशरथ सिंह कंवर मुरली, उपाध्यक्ष चंदर सिंह मरकाम चोढ़ा, अजमेर सिंह मरकाम अंडीकछार,तामेश्वर सिंह टेकाम उतरदा,धनराज ओड़े बम्हनीकोना, सचिव गोविंद राम कंवर पटवारी उतरदा,यु.एस मरावी शिक्षक बोईदा, कोषाध्यक्ष कार्तिक राम सरुते,चंद्रिका प्रसाद उइके, संगठन सचिव भुवनेश्वर सिंह टेकाम मुड़ापार, राधेश्याम बुड़गनियापारा, रामलाल पोर्ते भेलवाडोंगरी,राजेश जगत झांझ,सलाहकार डीपी कोराम सलिहापारा,मंगल सिंह संग्राम सिरली,प्यारे लाल नेताम,नवरतन सिंह कंवर चोढ़ा,बीपी वरकड़े लोटनापारा, राधे सिंह नेटी लोटनापारा,बीर सिंह धनुवार झांझ, मिडिया प्रभारी दुर्गेश मरावी बोईदा,संरक्षक शत्रुहन सिंह करपे का चयन किया गया।