close
Chhattisgarhकोरिया

जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान कोरिया में गणित विषय को रुचिकर और अध्यापन को सरल सरस बनाने के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया

गणित विषय पर संगोष्ठी सम्पन्न

कोरिया//आज दिनांक 08/12/2024 को जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान कोरिया में गणित विषय को रुचिकर और अध्यापन को सरल सरस बनाने के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख वक्ता हरिकान्त अग्निहोत्री वीरेन्द्र जायसवाल जगदीश सिंह नरेन्द्र पाल श्रीमती रीता गुप्ता विनय तिवारी रहे सभी वक्ताओं ने अपने वक्तव्य में गणित सीखने के लिए दैनिक जीवन के कार्यों में होने वाले गणितीय प्रयोगों को अपने विषय से जोड़ने पर बल दिया जगदीश सिंह जी ने कहा कि किस प्रकार चौदह इंच के एक पिज्जे की तुलना में आठ -आठ इंच के दो पिज्जे लेने में हानि है इसी प्रकार वीरेन्द्र जायसवाल जी ने अपने वक्तव्य में बताया कि गणित अमूर्त विषय है जिसे शिक्षक अपनी विधा से साकार करता है
नरेन्द्र पाल जी ने यह बताया कि गणित जीवन मूल्यों की नीव है जन्म के समय से ही मानव जीवन में गणित का महत्वपूर्ण योगदान होता है इसी क्रम में विनय तिवारी जी ने गणित के शिक्षण को रोचक बनाने के लिए क्रीड़ाओं के उपयोग के बारे में बताया राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्वयक हरिकान्त अग्निहोत्री ने बताया कि विद्यार्थियों के बीच प्रश्नोत्तरी, गणितीय पहेलियां तथा माडल प्रतियोगिताओं द्वारा उनके हृदय में गणित के प्रति रुचि जागृत की जा सकती है क्योंकि प्रतियोगिताओं में पुरुस्कार जीत कर उनके अंदर उत्साह का संचरण होगा और वह अधिक प्रयास करेगा संगोष्ठी में सम्पूर्ण जिले के गणित एवं भौतिक शास्त्र विषय के व्याख्याता उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!