close
Chhattisgarhताज़ा ख़बरसुरजपुर

महतारी वंदन के हितग्राहियों द्वारा लगाया जा रहा है ’’एक पेड़ मां के नाम’’

bhiya
gupta
renuka
shaym
Shadow

जयदीप मिश्रा सूरजपुर// महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वृक्षा रोपण महा अभियान का विस्तार करते हुए महतारी वंदन योजना अंतर्गत राज्य के समस्त हितग्राहियों द्वारा 01 अगस्त 2024 से 15 अगस्त 2024 के मध्य पौधा रोपण किया जाएगा। इस अभियान के तहत सूरजपुर परियोजना अंतर्गत महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को 5300 पौधा वितरण किया गया। भूमि अवक्रमण का रोकना, सूखा प्रतिरोध निर्मित करना, मरूथलीकरण रोकने के उद्देश्य से परियोेजना स्तरीय वृक्षा रोपण एवं वितरण का कार्यक्रम ऑगनबाड़ी केंन्द्र पर्री बडकापारा में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के द्वारा महतारी वंदन योेजना के हितग्राहियों के साथ ’’एक पेड मां के नाम’’ रोपित किया गया एवं पौधो को संरक्षण के लिए शपथ भी दिलाई गई। साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रमेश कुमार साहू एवं परियोजना अधिकरी श्रीमती वर्षा अग्रवाल के द्वारा भी महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों के साथ पेड़ लगाया गया। इस अवसर पर महतारी वंदन योजना के हितग्राही एवं सेक्टर पर्यवेक्षक, ऑगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में वृक्षा रोपण का कार्यक्रम संपन्न किया गया |

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!