छत्तीसगढ़ रायपुर कोरिया मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जीपीएम बिलासपुर सूरजपुर राजनितिक खेल देश वारदात अन्य

नागपंचमी महोत्सव में दो दिवसीय मेले का आयोजन ग्राम मकुंदपुर में किया जाएगा…

On: August 7, 2024 4:57 PM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

नीलकमल पटेल 

करतला- कोरबा जिले के करतला ब्लाक अंतर्गत सिद्धबाबा धाम मकुंदपुर (पहाड़ के नीचे) में कंवर सिदार आदिवासी कल्याण समिति द्वारा नागपंचमी महोत्सव 8 व 9 अगस्त को आयोजित होने जा रहा है। दो दिवसीय महोत्सव में कबड्डी प्रतियोगिता व भव्य मेला होगा। 8 अगस्त को सुबह 9 बजे से कबड्डी प्रतियोगिता होगी जिसमें प्रथम पुरस्कार 5001, द्वितीय 3001 व तृतीय पुरस्कार 2001 रुपए दिया जाएगा। 9 अगस्त को सुबह 9 बजे से मानस गायन व कर्मा नृत्य व सुआ नृत्य का आयोजन होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन होंगे, अध्यक्षता रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया करेंगे। अति विशिष्ट अतिथियों में भुवन सिंह कंवर अध्यक्ष कंवर समाज पांचगढ़, सरमन सिंह कंवर भैंसमा, ईश्वर सिंह कंवर बंजारी, हेम सिंह कंवर, ढिटोरी, फूल साय पैकरा संरक्षक, विशिष्ट अतिथियों में गोदावरी प्रमोद राठौर सदस्य जिला पंचायत, सुनीता कंवर अध्यक्ष जनपद पंचायत करतला, श्यामलाल कंवर, तारा सिंह कंवर, मोहर सिंह कंवर, तारणी कंवर, करमदेवी कंवर व शांति बाई कंवर शामिल होंगे। समिति के पदाधिकारियों ने क्षेत्र के लोगों से आयोजन में शामिल होने आग्रह किया है।

Join WhatsApp

Join Now

State Tv India

Subscribe Now

Instagram

Follow Now

Don`t copy text!