close
कोरबा

ड्राई डे में पुराना बस स्टैण्ड बिलासपुर में अवैध शराब बिकी करने का आरोपी गिरफ्तार..आरोपी से देशी व अंग्रेजी शराब जप्त

bhiya
gupta
renuka
shaym
Shadow

 

बिलासपुर – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जिले में अवैध मदिरा की खरीदी बिकी की शिकायत एवं इससे बढ़ते अपराध एवं चेतना अभियान के तहत रोकथाम एवं कड़ी कार्यवही हेतु दिनांक 22.06.24 को ड्राई डे होने पर वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है जिनके पालन में मुखबीर से सूचना मिलने पर एक व्यक्ति पुराना बस स्टैण्ड के पास ठेला के पास पर सफेद बोरी के झोले में अत्यधिक मात्रा में शराब रखा है एवं बिकी कर रहा है जिसे पुछने पर अपना नाम मृणाल केशरवानी उर्फ बाबू पिता स्व. विष्णु केशरवानी उम्र 34 वर्ष निवासी पुराना बस स्टैण्ड निराला नगर तारबाहर बिलासपुर छ.ग. के पास प्लास्टिक की बोरी के झोले में रखे 30 पाव देशी मदिरा प्रत्येक में 180 एमएल भरा हुआ (05ली.400 एमएल) कीमती 2700 रू एवं 06 पाव जम्मु अंग्रेजी (01ली.80 एमएल) कीमती 780 रू जुमला 3480 रू. का मिला मौके पर समक्ष गवाहों के आबकारी एक्ट के तहत आरोपी से प्लास्टिक की बोरी में रखे कुल 36 पाव मदिरा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जाता है। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, प्रआर किशोर वानी, आर. मुरली भार्गव, रूपलाल चंद्रा एवं विरेन्द्र आर्मो का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!