ताज़ा खबर कोरिया मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही बिलासपुर सुरजपुर रायगढ़ सारंगढ़ गैजेट्स ऑटो खेल अन्य

भूतपूर्व पंचायत पदाधिकारियों से बकाया वसूली की कार्यवाही जारी

On: July 3, 2025 12:07 AM
Follow Us:
---Advertisement---

जनपद सोनहत व बैकुंठपुर में लाखों रुपये की वसूली शेष राशि वसूलने की प्रक्रिया निरंतर जारी

Statetvindia कोरिया/ छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिले में भूतपूर्व एवं पंचायत पदाधिकारियों से बकाया वसूली की कार्यवाही तेजी से की जा रही है। कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों द्वारा यह कार्यवाही 01 जनवरी 2025 से 30 जून 2025 के मध्य निरंतर रूप से की गई।

जनपद पंचायतों में वसूली

जनपद पंचायत सोनहत में 11,45,776 रुपये की बकाया राशि से संबंधित प्रकरण दर्ज किए गए थे। इस अवधि में 8,47,776 रुपये की राशि वसूल/समायोजित कर ली गई है, जबकि 2,98,000 रुपये की राशि वसूली योग्य शेष है। सोनहत में बकायादारों की संख्या 12 से घटकर दो गई है, वहीं जनपद पंचायत बैकुंठपुर में लगभग 63,30,000 रुपये की बकाया राशि हेतु प्रकरण दर्ज किए गए। इनमें से 32,33,379 रुपये की राशि अब तक वसूल/समायोजित की जा चुकी है, जबकि 30,94,600 की राशि अभी भी बकाया है। बैकुण्ठपुर विकासखण्ड में 27 बकायादार थे अब 9 बच गए हैं।

बकायादारों से वसूली की प्रक्रिया जारी

जिला पंचायत के उप संचालक ने जानकारी दी है कि शेष सभी बकायादारों से राशि की वसूली की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वसूली में कोई ढिलाई न बरती जाए तथा सभी प्रकरणों का शीघ्र निपटारा किया जाए।

जिला पंचायत कार्यालय ने यह भी बताया कि यह कार्यवाही पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही है, ताकि पंचायत स्तरीय वित्तीय अनुशासन को बनाए रखा जा सके।

Join WhatsApp

Join Now

Follow On Instagram

Join Now

Subscribe Now

Join Now

और पढ़ें

श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ ने वरिष्ठ पत्रकार राजेश राज गुप्ता को दी सरगुजा संभाग की कामना बने संभागीय अध्यक्ष

अवैध उत्खनन और परिवहन पर कड़ी कार्यवाही करें – कलेक्टर श्रीमती चंदन

पनिका समाज का जिला अध्यक्ष बने राजाराम जाता एवं युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष बने उमाशंकर बंटी और महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बने बबीता ग्वाले,पनिका समाज का सर्व समिति से चुनाव संपन्न हुआ l 

धरती आबा शिविर में निःशुल्क जाब कार्ड पाकर आठ परिवारों के चेहरे पर आई मुस्कान

नाबालिक व स्टंट बाजों एवं तीन-चार सवारी बैठा कर चलने वाले चालकों पर यातायात पुलिस ने की सख्त कार्यवाही

प्रभारी मंत्री नेताम ने यातायात जागरूकता स्टाल को सराहा बताया जीवनोपयोगी

Leave a Comment

Don`t copy text!