स्वच्छता को दैनिक जीवन में अपनाएं और प्लास्टिक मुक्त गांव बनाएं….श्रीमती सौभाग्यवती कुसरो
शैलेश गुप्ता बैकुंठपुर – जिला कलेक्टर चंदन संजय त्रिपाठी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ.आशुतोष चतुर्वेदी के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा – 2024 अंतर्गत ग्राम पंचायत सारा गदबदी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ए.पन्ना, कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र राजवाड़े एवं ब्लॉक समन्वयक मनोज सिंह की उपस्थिति में गत दिवस जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए दीप प्रज्वलन, स्वच्छता शपथ, मानव श्रृंखला, स्वच्छता रैली आयोजित किया गया।
जनपद पंचायत अध्यक्ष सौभाग्यवती द्वारा उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता को अपने जीवन में लागू करें तथा स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।गांव के नदी ,नाले, तालाबों में कूड़ा न डाले तथा प्लास्टिक का उपयोग न करें।
जनपद पंचायत बैकुंठपुर में बृहद सफाई अभियान चलाया गया तथा ग्राम पंचायत भाडी कंचनपुर में बाइक रैली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता संदेश दिया गया।