छत्तीसगढ़ रायपुर कोरिया मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जीपीएम बिलासपुर सूरजपुर राजनितिक खेल देश वारदात अन्य

महिला को अकेली पा कर डरा धमका कर किया बलात्कार ,रिपोर्ट  पर धरमजयगढ़ पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

On: June 28, 2024 12:01 PM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

● 🌎महिला से दुष्कर्म के आरोपी को धरमजयगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*…..

28 जून, रायगढ़ ।  दिनांक 23/06/2024 को स्थानीय महिला द्वारा थाना धरमजयगढ़ में युवक बलराम मृधा पर डरा धमका कर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया ।

  घटना को लेकर थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक कमला पुसाम द्वारा पीड़ित महिला से विस्तृत पूछताछ कर कथन लिया गया । महिला बताई कि बीते 29 मई को उसका पति व घर के अन्य सदस्य कोरबा गए हुए थे । इसी बीच गांव का बलराम मृधा घर में अकेली पाकर उसे डरा धमकाकर बलात्कार किया । महिला के लिखित आवेदन पर थाना प्रभारी धरमजयगढ़ द्वारा आरोपी बलराम मृधा पर अपराध क्रमांक 167/2024 धारा 376, 506 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आरोपी के सकुनत पर दबिश दी गई । आरोपी गिरफ्तारी से बचने फरार हो गया था । थाना प्रभारी द्वारा आरोपी की सूचना देने मुखबिर तैनात किए गए थे । आज सुबह मुखबिर सूचना पर टीआई धरमजयगढ़ कमला पुसाम द्वारा दबिश देकर आरोपी बलराम मृधा (उम्र 25 साल) निवासी धरमजयगढ़ जिला रायगढ़ को हिरासत में लिया गया । आरोपी की मेडिकल आदि की औपचारिकताएं पूर्ण कर आरोपी के कृत्य पर विधिवत को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर कोर्ट पेश कर जेल दाखिल किया गया है । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर महिला संबंधी अपराधों में धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है ।

Join WhatsApp

Join Now

State Tv India

Subscribe Now

Instagram

Follow Now

और पढ़ें

Don`t copy text!