छत्तीसगढ़ ताज़ा खबर खेल मनेद्र्गढ़-चिरमिरी-भरतपुर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही बिलासपुर सूरजपुर रायगढ़ सारंगढ़ बस्तर दंतेवाडा कोरबा जगदलपुर अन्य

---Advertisement---

निकाय के बाद अब कोरिया जि.पं. चुनाव में भी लहराया भाजपा के जीत का परचम

On: February 24, 2025 6:08 AM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

---Advertisement---

दिनेश कांशी बैकुंठपुर/ कोरिया जिले में नगरीय निकाय चुनाव के बाद त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में भी भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने बंपर जीत हासिल कर पार्टी का परचम लहराया। इस चुनाव में भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी के करिश्माई नेतृत्व और विधायक भैयालाल राजवाड़े के अनुभव का लाभ भाजपा को मिला। कोरिया के जिला पंचायत क्षेत्रों में मतगणना के बाद दस सीटों के अंतिम नतीजों में भाजपा समर्थित 05 जिला पंचायत सदस्य, कांग्रेस समर्थित सदस्य 01, गोंगपा समर्थित सदस्य 02 एवं निर्दलीय सदस्य के रूप 02 लोगों ने जीत हासिल की। जिसमें एक भाजपा और एक कांग्रेस के बागी प्रत्याशी है। अवगत करा दें की

कोरिया जिला पंचायत चुनाव में बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाड़े की पुत्रवधु वंदना राजवाड़े और पुत्री गीता राजवाड़े ने बड़े आंकड़ों से जीत हासिल की है । जिससे साफ हो जाता है कि क्षेत्रीय विधायक श्री भैयालाल राजवाड़े की लोकप्रियता क्षेत्र में अभी भी बरकरार है। पूरे चुनाव के दौरान भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री देवेंद्र तिवारी भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को जिताने में कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी मैदान में अनवरत मुस्तैदी से डटे रहे। जिसका सुखद परिणाम भाजपा प्रत्याशियों के बंपर जीत के रूप में देखने को मिला। श्री देवेंद्र तिवारी के भाजपा जिलाध्यक्ष की कमान संभालने के पश्चात ही लगातार चल रहे चुनाव में भाजपा पूरी तरह संगठित व संतुलन में दिखी । जिससे कह सकते हैं की भाजपा जिलाध्यक्ष श्री देवेंद्र तिवारी के कुशल नेतृत्व और कार्यकर्ताओं की मेहनत के साथ प्रधानमंत्री मोदी की शत प्रतिशत पूरी होती गारंटी व प्रदेश के विष्णुदेव साय सरकार के सुशासन ने भाजपा के पंचायत सरकार को पुनः साकार रूप दिया है । बता दें जहां एक ओर भाजपा के कार्यकर्ता एक एक मतदाताओं से लगातार संपर्क में रहकर वार्ड से लेकर बूथ तक चुनावी क्षेत्र में मजबूती से डटे रहे तो वहीं कांग्रेस बिखरी हुई नजर आयी, और नतीजों से पहले ही कांग्रेसी नेता मैदान छोड़कर चलते बने । और कोरिया ज़िला पंचायत की केवल एक सीट पर ही कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी जीतने में सफल रहा। सबसे बड़े उलटफेर के रूप में कांग्रेस के दिग्गज नेता वेदांती तिवारी और बिहारी लाल राजवाड़े को भाजपा प्रत्याशियों ने मैदान से बाहर कर दिया । कोरिया जिला पंचायत चुनाव में जहां भाजपा समर्थित महिला प्रत्याशियों की 4 सीटों पर स्पष्ट बहुमत से जीत हुई । तो वहीं इस चुनाव में क्षेत्र क्रमांक 04 से भाजपा के बागी राजेश साहू ने कांग्रेस समर्थित बिहारी लाल राजवाड़े को हराया और कांग्रेस के दिग्गज नेता वेदांती तिवारी को भाजपा प्रत्याशी मोहित पैकरा ने पछाड़कर भाजपा की दावेदारी को जीत में तब्दील किया ।
कोरिया जिला पंचायत चुनाव में भाजपा से श्री मति वंदना राजवाड़े, श्री मति सौभाग्यवती सिंह कुसरो, श्री मति गीता राजवाड़े, श्री मति शिवकुमारी सोनपाकर सहित मोहित पैकरा ने चुनाव जीता है। पंचायती चुनाव में भाजपा के पक्ष में नतीजों बाद अब फिर से जिला पंचायत एवं जनपद पंचायतों के अध्यक्ष पद पर भाजपा अपना कब्जा बरकरार रख पाने में सफल रहेगी । पंचायती चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की जीत पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री देवेंद्र तिवारी ने विधायक श्री भईया लाल राजवाड़े के योगदान को महत्वपूर्ण बताया साथ ही उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत और वरिष्ट जनों के सहयोग की सराहना करते हुए उन्हें और जीते प्रत्याशियों को जीत की बधाई दी।

Join WhatsApp

Join Now

Instagram

Follow Now

Youtube-color Created with Sketch. Subscribe Now

Subscribe Now

और पढ़ें

Koriya:कलेक्टर के निर्देश का दिखा असर-सड़कों से हटाए जा रहे आवारा मवेशी

यातायात, साइबर, नशा मुक्ति, जल संरक्षण, वृक्षारोपण, शिक्षा एवं अनुशासन जैसे विषयों पर विद्यार्थी हुए जागरूक

भूतपूर्व पंचायत पदाधिकारियों से बकाया वसूली की कार्यवाही जारी

श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ ने वरिष्ठ पत्रकार राजेश राज गुप्ता को दी सरगुजा संभाग की कामना बने संभागीय अध्यक्ष

अवैध उत्खनन और परिवहन पर कड़ी कार्यवाही करें – कलेक्टर श्रीमती चंदन

पनिका समाज का जिला अध्यक्ष बने राजाराम जाता एवं युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष बने उमाशंकर बंटी और महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बने बबीता ग्वाले,पनिका समाज का सर्व समिति से चुनाव संपन्न हुआ l 

Don`t copy text!