Chhattisgarhकोरबा
हाथी के हमले से महिला की मौत के बाद पीड़ित परिवारों से मिले MLA,बंधाया ढांढस..
WhatsApp Group Join Now
हरदीबाजार – रलिया में हाथी के हमले से एक महिला की मौत हो गई है। कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने हाथी के हमले से मृत महिला के गांव रलिया गई ।मृतक गायत्री देवी के परिवार वालों से मुलाकात की । शासन से मिलने वाली सहयोग राशि दिलाने का आश्वासन दिया।
गायत्री देवी के परिजनों से कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने मुलाकात की । उन्होंने घटना पर शोक व्यक्त किया। और खैरभवना के तीजकुंवर व सुरजा बाई दो लोगों की उसी समय हाथी ने अपनी चपेट में ले लिया। विधायक पटेल जी ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया।