छत्तीसगढ़ रायपुर कोरिया मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जीपीएम बिलासपुर सूरजपुर राजनितिक खेल देश वारदात अन्य

एएम/एनएस इंडिया ने मिश्रा कैंप- किरंदुल को रसोई के बर्तन और टेंट सामग्री प्रदान किया।

On: June 29, 2024 12:27 PM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

एएम/एनएस इंडिया कम्पनी द्वारा सामुदायिक कार्यक्रमों के लिए आवश्यक सामग्रियों का वितरण। 

 एएम/एनएस इंडिया द्वारा सामुदायिक विकास के लिए एक अहम पहल।

जिज्ञासा देवांगन किरंदुल – एएम/एनएस इंडिया के द्वारा अपने सीएसआर पहल के तहत मिश्रा कैंप-किरंदुल में सामुदायिक रसोई के लिए बर्तन और टेंट सामग्री का वितरण किया गया। एएम/एनएस इंडिया कम्पनी द्वारा यह क़दम स्थानीय लोगों को सामुदायिक कार्यक्रमों, बैठकों और वैवाहिक कार्यक्रमों में आने वाली दिक्कतों को दूर करने के उद्देश्य से उठाया गया।

मां बम्लेश्वरी महिला स्वयं सहायता समूह (एसएचजी), मिश्रा कैंप किरंदुल के सदस्यों ने नवनिर्मित सामुदायिक भवन में विभिन्न सामुदायिक समारोह के दौरान उपयोग के लिए टेंट सामग्री, सामुदायिक रसोई के लिए बर्तन, और टेबल आदि की आवश्यकता को महसूस करते हुए इनकी उपलब्धता का अनुरोध किया। गांव वालों के इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए एएम/एनएस इंडिया द्वारा सामुदायिक भवन को रसोई के बर्तन और टेंट सामग्री प्रदान की गई।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर मृणाल रॉय(अध्यक्ष, नगर परिषद किरंदुल), राजू कुंजाम(प्रतिनिधि, वार्ड 18), एएम/एनएस इंडिया किरंदुल से रामचंद्र (वरिष्ठ प्रबंधन), श्रीनिवास और डॉ.तेज प्रकाश (सीएसआर) सहित सभी एसएचजी सदस्य उपस्थित रहे।

एएम/एनएस इंडिया कम्पनी की यह पहल सामुदायिक भावना को बढ़ावा देने और लोगों की जीवनशैली को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कंपनी निरन्तर अपने प्रयासों के माध्यम से सामुदायिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इस प्रकार की पहलों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास लगातार करती आ रही है।

Join WhatsApp

Join Now

State Tv India

Subscribe Now

Instagram

Follow Now

Don`t copy text!