Chhattisgarhकोरबा
हरदीबाजार रेंकी चौक पुराना मेला ग्राउंड में आनंद मेला का आयोजन 14 दिसंबर से 21 दिसंबर तक
कोरबा – हरदीबाजार रेंकी चौक पुराना मेला ग्राउंड में आनंद मेला कार्यक्रम का आयोजन 14 दिसंबर से 21 दिसंबर तक होगा। जिसमें मौत का कुआं,ड्रेगन ब्रेक झूला, मारूति सर्कस, स्टील वाला सहित विभिन्न प्रकार का दुकानें लगेंगे।जिले के व्यापारियों एवं क्षेत्रवासियों को आनंद मेला कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।स्टाल हेतु संपर्क करें अभिषेक जैन मो. 83194 88211